Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SC/ST एक्ट और जातीगत आरक्षण को ख़त्म नही करती सरकार तो वोट नही देंगे ग्रामीण, लगाया बैनर

Chhapra: सारण के डुमरी अड्डा के तमाम गाँव वालो ने मिलकर ये निर्णय लिया हैं कि जब तक सरकार 2019 के चुनाव के पहले इस SC/ST एक्ट और जातीगत आरक्षण को ख़त्म नही करती या कोई संसोधन नही करती हैं तो गाँव वाले अपने वोट को नही देंगें.

ग्रामीणों ने बजपते बैनर लगा रखा है. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए जातिगत नही. जब तक इसमें संसोधन नही होता आगामी चुनाव में ग्रामीण वोट नही देंगे.

इस अवसर पर करनी सेना के बिहार के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह उर्फ़ टेम्पु सिंह, छपरा नगर अध्यक्ष विक्की सिंह सोलंकी, छपरा नगर महासचिव सोनू सिंह, धीरज कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकाश कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, अलोक कुमार सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Exit mobile version