Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नवजात की मौत को लेकर चिकित्सक और नर्स पर पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

छपरा: सदर अस्पताल में नवजात की हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहाँ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दर्ज मुक़दमे में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार और नर्स जुली चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है.

मृतक के परिजन नई बाजार के बेतिया राज छावनी के ओम प्रकाश ने दर्ज कराये गए मुक़दमे में कहा है कि विगत 31 अक्टूबर को उनकी पतोहू ने एक निजी अस्पताल में बच्चा जना. बच्चे के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सक ने चाइल्ड डॉक्टर को दिखने की बात कही गयी. जिस पर नवजात को सदर अस्पताल लाकर SNCU में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत बेहतर थी और उसने माँ का दूध भी शाम में पिया था. लेकिन अचानक रात के 10 बजे अस्पताल में मौजूद नर्स ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद नवजात रोने लगा और उसका शरीर नीला हो गया.

परिवाद में पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कहा है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के समय से नहीं पहुँचने से नवजात की मृत्यु गयी. इसी बीच चिकित्सक ने परिवार पर मारपीट का झूठा केस दर्ज कर दिया.

Exit mobile version