Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेंशनभोगियो को अपना पेंशन लेने में छूटे पसीनें

छपरा: ताउम्र सेवा देने के बाद अपने ही पेंशन की राशि उठाने में पेंशन भोगियों के पसीने छूट गए. बुधवार का दिन पेंशनर के लिए पेंशन उठाने का दिन था बावजूद इसके किसी मुकमल व्यवस्था के डाक विभाग के कर्मचारियों के चलते पेंशनर परेशान हुए.

टेलिकॉम विभाग के पूर्व पदाधिकारी सभापति बैठा ने बताया कि बुधवार 30 नवम्बर का दिन पेंशनरो के लिए काला दिन की तरह था. उन्होंने मोदी की नोट बंदी की नीति को सही ठहराते हुए कहा कि नीति सही है लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की व्यवस्था ख़राब है.

पेंशनर एक माह में एक बार आता है और अपना पेंशन लेता है लेकिन घंटो लाईन में लगने के बावजूद 10 हजार रूपये राहत योजना के तहत दिया गया. उन रूपयों के लिए भी कई बार काउंटर पर भागमभाग करनी पड़ी.

Exit mobile version