Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सात दिनों के अंदर गाम कचहरी के सचिव एवं न्यायमित्रों के संविदा राशि का भुगतान करें: डीएम

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वितीय वर्ष 2016-17 में ग्राम कचहरी के सचिव का नियत मानदेय एवं न्यायमित्र के नियत फीस का भुगतान सात दिनों के अंदर कर दें. 

डीएम ने कहा कि ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्यायमित्र के संविदा राशि के भुगतान के लिए 3 करोड़ 13 लाख 44 हजार रूपये का आंवटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि लहलादपुर को 8 लाख 32 हजार, बनियापुर को 24 लाख  88 हजार, एकमा को 18 लाख 72 हजार, मांझी को 21 लाख 36 हज़ार, रिविलगंज को 768000, छपरा सदर को 2016000, जलालपुर को 1560000, नगरा को 984000, मढ़ौरा को 2072000, तरैया को 1136000, इसुआपुर को 1352000, मशरख को 1280000, पानापुर को 1032000, अमनौर को 1816000, मकेर को 832000, परसा को 1296000, गड़खा को 2232000, दरियापुर को 2320000, दिघवारा को 984000, सोनपुर को 2336000 रूपये, कुल राशि 31344000 रूपये सभी प्रखंड को आवंटित किया जा चुका है.

डीएम ने कहा कि इस आवंटन को व्यय की स्वीकृति नहीं समझा जाय तथा भुगतान के औचित्य से पुर्णतः संतुष्ट होने के उपरांत ही भुगतान की कार्रवाई की जाय.

Exit mobile version