Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब राष्ट्रपति की कार पर भी अशोक स्तंभ की जगह लगेगी नंबर प्लेट

नई दिल्लीः देश में राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद होता है और उनकी सुरक्षा के इंतजाम भी सर्वोच्च ही होते हैं. उनके घर से लेकर कार तक की कड़ी निगरानी होती है. राष्ट्रपति की कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी होती है, इसकी जगह अशोक स्तंभ लगा होता है, लेकिन अब यह परंपरा बदलने जा रही है.

राष्ट्रपति की कार पर भी अब रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय परिवहन मंत्रालय के अनुसार सभी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है और उच्च संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की कार पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक होगा, जिसमें देश के राष्ट्रपति भी शामिल हैं. मंत्रालय ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में किए गए संशोधनों के चलते ऐसे निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version