Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

निश्चय यात्रा: आज छपरा पहुचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

छपरा: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौवें चरण की निश्चय यात्रा के तहत मंगलवार को सारण पहुँच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी में पूरा शहर बैनर और पोस्टर से पटा दिख रहा है. शहर की सड़कों की मरम्मती की जा रही है. चौक चौराहों पर सात निश्चयों की जानकारी से जुड़े होर्डिंग लगाये गए है.

मुख्यमंत्री जिले के खैरा के रामपुर कला दलित टोला में पहुंचेंगे. यहाँ वह सात निश्चय के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके बाद रामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. यहाँ से मुख्यमंत्री छपरा आयेंगे जहाँ समाहरणालय में प्रमंडल के तीनों जिलों के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन तीन ज़िलों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सारण प्रमंडल के तीन जिलों गोपालगंज, सिवान और छपरा में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकाश केंद्र, लोक सेवाओं के अधिकार केंद्र की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावे 7 निश्चय के योजनाओ की प्रगति, शराबबंदी, विधि व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी.

Exit mobile version