Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लायन्स क्लब- छपरा सिटी ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

Chhapra: लायन्स क्लब छपरा सिटी ने अपने सत्र की शुरुआत डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में इस विशेष दिवस को बड़े हीं धूम-धाम से स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में मनाया.

इस मौके पर डॉ विजया रानी सिंह एवं डॉ0 नेहा पाण्डेय के संग केक काटकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें अपने सदस्यों द्वारा सम्मानित किया. इस अवसर पर लायन्स क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल ने डॉक्टर्स को सम्मानित करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि डॉक्टर्स धरती पर दूसरे भगवान होते हैं और इनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब छपरा सिटी का सत्र डॉक्टर्स का सम्मान कर आज से आरम्भ हुआ.
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सिका डॉ0 विजया रानी सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि लायंस क्लब छपरा सिटी की यह पहल बेहद सराहनीय है जो कि इस संस्था के सदस्य अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद डॉक्टर्स को सम्मान देने की भावना रखते हैं इसके लिए उन्हांने लायंस क्लब छपरा सिटी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया.

शहर की प्रसिद्ध चिकित्सिका स्त्री एवं प्रसूती विशेषज्ञ डॉ0 नेहा पाण्डेय ने भी लायंस क्लब छपरा सिटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था समाजिक कार्यों में अग्रणी है एवं उन्होने आने वाले समय में इस संस्था को पुरा सहयोग करने की बात कही और बताया कि यह संस्था विश्व के सभी जगहों पर है और उनके सदस्य सेवा भावना के कार्यों में संलग्न है.

उक्त मौके पर विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन मनीष सिंह, लायंस क्लब छपरा सारण के सचिव लायन गणेश पाठक, सिटी के सचिव सोने लाल सिंह, कोषाध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल, लायन चंदन पाण्डेय, लायन पोषित अग्रवाल, लायन ऋृषभ अग्रवाल, लायन अपूर्व अग्रवाल, लायन आकाश अग्रवाल, लायन आभाष सिंह, आदि सदस्य उपस्थित थे.

Exit mobile version