Chhapra/ Daudpur: बुधवार को CBSE ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें सारण जिले के दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने सबसे ज्यादा 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. विद्यालय के 20 से अधिक छात्रों से 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं. वहीं कुल 97% छात्र पास हुए हैं.
वहीं स्कूल के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह को 94.4, मोहम्मद बलाला को 94.2, उत्कर्ष राज को 93.4, सूरज कुमार को 93.0, निशु को 93.0, सुमित कुमार को 92.4, अनुष्का गोस्वामी को 92.2, ख्याति कुमारी को 91.8, अनिमेश परासर को 91.6,सुमेध श्री को 90.8, नीतीश राज को 90.4, सामर्थ कुमार को 90.4, अमित कुमार सिंह को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं
JD पब्लिक स्कूल के निदेशक ने बताया कि हमारे छात्रों ने इस बार CBSE परीक्षा में स्कूल का नाम पूरे सारण में रौशन किया है. निदेशक ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
इससे पहले सोमवार को CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें विद्यालय कई छात्र-छात्राओं ने 95% से अधिक अंक लाकर जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल का नाम रोशन किया था. इसके बाद विद्यालय की ओर से 95% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ₹20000 इनाम के तौर पर दिया गया.