Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केंद्राधीक्षक नही बनाये जाने की डीएम और डीईओ से की शिकायत

Chhapra: आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने केंद्राधीक्षक नही बनाये जाने की शिकायत डीएम और डीईओ से की है.

डॉ सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं गत कई वर्षों से लगातार सीएस का कार्य ईमानदारी पूर्वक करते आया हू, वावजूद इसके इस वर्ष मुझे सीएस नही बनाया गया है. अपने आवेदन में उन्होंने जांच करने की मांग की है.

मालूम हो कि बीएसईबी का स्पस्ट निर्देश है कि वरीय और पहले रह चुके सीएस को प्रमुखता देनी है. लेकिन इसकी अनदेखी की गई है. लगभग दो दर्जन केंद्रों पर नए केंद्राधीक्षक बनाये गए है जो पहली बार परीक्षा का संचालन करेगे. कार्यालय द्वारा की गई अनियमितता की जांच करने एवम कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इस संबंध में डीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.

Exit mobile version