Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चाइनिज एप को IT मंत्रालय ने किया बैन, 118 एप सहित PUBG भी हुआ बैन

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. इस बीच केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने 118 चाइनिज एप को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में PUBG भी शामिल है. सरकार ने कहा है कि ये चीनी एप भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है. 118 एप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल है.

Exit mobile version