Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा: K.R नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग का प्रशिक्षण शुरू

Chhapra: शहर के काशी बाजार में स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में ए.एन.एम. की पढ़ाई के लिए प्रशिक्षण चल रहा है. संस्थान की ओर से एक नई वेबसाइट www.krnursingcollege.com लांच की गई है. इस मौके पर रामचन्द्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक विनोद कुमार, सचिव पदमावती देवी एवं कोषाध्यक्ष पल्लवी रानी मौजूद थी.

संस्थान के निदेशक ने बताया की आई.एन.सी., नई दिल्ली के एग्जामिनेशन ऑफ नर्सिंग रूल्स, 1997 नियम के अनुसार छात्राओं एवं महिलाओं को नियमित थ्योरी एवं प्रैक्टिकल क्लास में उपस्थिति अनिवार्य होता है. उन्होंने कहा कि कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा यहां प्रशिक्षण दीया जा रहा.

ये हैं फायदा

शुभारंभ के दौरान वहाँ पर कई संरक्षक डॉक्टर भी मौजूद थे- जिसमें डॉ.शिवम कुमार, डॉ.शुभम् कुमार और डॉ.राकेश कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार), इन्होंने कहा नर्सिंग एक ऐसा पढ़ाई है जिससे महिलायें एवं छात्राएं प्रशिक्षण के बाद दस्त का इलाज़, सेलाइन (पानी) चढ़ाना, महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक करना, ड्रेसिंग करना, इंजेक्शन देना, बच्चे का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नॉर्मल/ऑपरेशन से डिलीवरी एवं महिला बंध्याकरण कराना, परिवार नियोजन के लिये विशेष सुझाव एवं रोकधाम करना, वाइटल जाँच करना, महिला को दवा – आयरन की गोली, फोलिक एसिड इत्यादि ड्रग्स दे सकती है.

Exit mobile version