Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#आजकाइतिहास: आज के दिन इतिहास में घटी प्रमुख घटनाएँ, जानिए

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं

1902: दिग्‍गज समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्‍म हुआ था.

1916: समाजसेवी चंडिका अमृतराव देशमुख का जन्‍म हुआ था.

1942: महानायक अमिताभ बच्‍चन का जन्‍म हुआ था.

1987: भारत की शांति सेना ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन की शुरुआत की. यह अभियान लिट्टे का कब्‍जा खत्‍म कर जाफना को मुक्‍त कराने के लिए छेड़ा गया था.

2008: को बेल्जियम के एक नेत्रहीन ड्राइवर ने धरती पर सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया था.

Exit mobile version