Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नामांकन को लेकर सड़क पर हुई बैरीकेडिंग

छपरा: विधान सभा चुनाव के नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सारण समाहरणालय के सामने थाना चौक से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है। थाना चौक और नगरपालिका चौक के बीच नामांकन के दौरान आम लोगों के आवाजाही पर रोक रहेगी। भगवान बाज़ार से आने वाले टैम्पू को मजहरुलहक़ से महमूद चौक-पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज जाना होगा।नगरपालिका चौक से वाहन मौना चौक होते हुए गांधी चौक जायेंगे।

वहीं नामांकन करने आये प्रत्याशियों को अधिकतम तीन वाहन लेकर आने की अनुमति है, जिसे मुख़्य गेट के बैरिकेटिंग के पास ही रोक दिया जायेगा। नामांकन के दौरान सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही समाहरणालय परिसर में जाने की अनुमति होगी। सभी प्रकार के जुलुस और आचार संहिता के मामलों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।

विदित हो कि सारण जिले में विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन की तिथि 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक निर्धारित की गयी है। स्क्रूटनी 9 अक्टूबर तथा नाम वापसी के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। मतदान 28 अक्तूबर को होगी।

Exit mobile version