सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं . जाने, संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
वर्ष के शुरुआत में पारिवारिक जीवन आपके लिए उत्तम नहीं रहने वाला है. परिवार में एक दुसरे से बात करते समय उग्रता के साथ बात करेंगे. बेवजह के कहासुनी होगी. तनाव बनेगा लेकिन अप्रेल के बाद स्थिती में बदलाव होगा परिवारिक जीवन श्रेष्ठ बनेगा. घर में किसी चीज को लेकर प्रसन्नता बढ़ जाएगी. परिवार में वाहन या इलेक्ट्रिक वस्तु की खरीदारी हो सकती है. अगस्त के बाद कही बाहर जाने का प्लान बनेगा. माता -पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. पडोसी के साथ तनाव बना हुआ है वह दूर होगा. भाई बहन का प्रेम बनेगा. रिश्तेदार का पूरा सहयोग मिलेगा. आय में उतार चढ़ाव बनेगा.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी को इस वर्ष व्यापार में उलझन बनेगा। वर्ष में पूर्वाध में पहला भाव में केतु तथा सप्तम भाव में राहु आपके व्यापार में कई तरह के समस्या देगा। इस समय आप नया निवेश नहीं करे. मई के बाद आपके व्यापार अपने रस्ते पर पुनः आएगा असमंजस की स्थिति दूर होगा. व्यापार को लेकर बड़ों का सहयोग मिलेगा. शनि आपको व्यापार में लाभ देंगे. नौकरी करने वाले को नौकरी में उन्नति होगा, मार्च तक शनि आपको नौकरी में परेशानी देंगे। इस समय समय आप सावधान रहे, विरोधी परेशान करेगे, अप्रैल के बाद आपके नौकरी की स्थिति ठीक रहेगा. आपके मन के अनुरूप नौकरी मिलेगी. जून माह में नौकरी में बदलाव हो सकता है। कुल मिलाकर नौकरी करने वाले सचेत होकर काम करे।
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेगे .इस वर्ष आपके मेहनत के परिणाम बेहतर मिलेगा.परीक्षा में सफलता मिलेगी आपके पढाई से माता -पिता प्रसन्न रहेगे कालेज में पढाई करने वाले को अपने परियोजना पर काम करेगे उस कार्य में थोड़ी परेशानी होगी . लेकिन बाद में ठीक हो जायेगा. आपके पढाई में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा. जो लोग प्रतियोगियता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको थोड़ी इंतजार करनी पड़ेग बड़ो का मार्गदर्शन मिलेगा. करियर इस वर्ष बढ़िया साथ देगा.
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन में अपना नियंत्रण रखे. प्रेमी के साथ बेवजह के बात नहीं करे. आवेश में आकर बात नहीं करे. आपके प्रेम जीवन में तनाव बनेगा अपने मन के बात को प्रेमी के पास खुलकर रखे. फरवरी से मार्च तक बढ़िया रहने वाला है. रोमास के लिए बेहतर समय है वर्ष के उतराध में आप अपने प्रेमी के साथ विवाह कर सकते है. जो लोग अविवाहित है वह परिणय सूत्र में बंध जायेगे दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा.
स्वास्थ्य:
इस वर्ष आप स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरुरत है. आपको मानसिक परेशानी बनेगी. शनि आपको स्वास्थ्य ठीक रखेंगे. वर्ष में मध्य में आपको गुप्त रोग से परेशानी होगा, इसके आलावा आँख सम्बंधित समस्या बनेगा, आप योग करे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
सफ़ेद
उपाय
भगवन गणेश का पूजन करे.
बुधवार के दिन मंदिर में संध्या के समय कला तील का दान करे ,तथा शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के निचे सरसों के तेल का दीपक जलाये .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/954529084
वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल
मेष राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि 2024 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि 2024 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
कुम्भ राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल