सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
यह वर्ष आपके परिवार में सोच-विचार ज्यादा करेगे .वर्ष के शुरुआत ठीक रहेगा .परिवार में मान सम्मान बना रहेगा लेकिन रिश्तेदारों के साथ आपका संबंध ठीक रहेगा.परिवार में सुख शांति बनी रहेगी .कई संचार के माध्यम से आपको शुभ समाचार मिलेगा .आपको अपने रिश्तेदार के किसी समारोह में शामिल होंगे .माता का स्वास्थ्य प्राभवित होगा.अप्रैल के बाद आपको सुख में कमी होगा.खर्च पर ध्यान रखे .आपका आर्थिक स्थिति ठीक बना रहेगा .धन प्राप्ति का सुगम संयोग बन रहा है समय का पूरा उपयोग करे . धन के सुख मिले या नहीं मिले पर वाहन सुख ज्यादा मिलेगा.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में आपका लाभ भरपुर मिलेगा.बकाया धन मिलेगा .आप अपना धर्य बना कर रखे व्योपार का भरपुर गति मिलेगा .जो लोग ऑनलाइन व्योपार कर रहे है.
उनके लिए उतम समय रहेगा.नया निवेश करने के पहले घर के बुजुर्गो से सलाह जरूर लें यह निर्णय आपका उचित रहेगा .जो लोग कपड़ा ,भूमि ,भवन तथा धातु से सम्बंधित व्यापार से जुड़े है. वह ज्यादा निवेश नहीं करे. नौकरी करने वाले लोगो को आप अपने कार्य में कुशल रहेगे, साथ सी आप नौकरी की परिवर्तन करना चाहते है यह समय अनुकूल रहेगा.आप कई तरह से तरक्की कर सकते है साथ धन की प्राप्ति होगी .जून महीने से समय आपका पूरा साथ देगा
शिक्षा एवं करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष उतम रहेगा. लेकिन शनि के कारण आपके शिक्षा में अवरोध बनेगा कई बार प्रयाश करने बाद सफलता मिलेगा. अपनी पूरा समय पढाई में दे .
जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको कठिन मेहनत करना पड़ेगा .करियर यह वर्ष ठीक साथ देगा. करियर के साथ भाग्य भी साथ देगा .आप अपने मन के मुताबिक नौकरी पाने में सफलता हासिल कर पायेगे लेकिन वेतन को लेकर आप संतुष्ट नहीं रहेगे .
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन आपके लिए उतम नहीं रहेगा .आप अपना प्रेम की बात किसी को अपने दोस्तों को शेयर नही करे .आपके प्रेम में कई तरह से उतार -चढ़ाव बना रहेगा .आप अपने प्रेमी को मानाने में आपको कठिन संघर्ष करना पड़ेगा .दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा .पत्नी का प्यार भरपुर मिलेगा शादी सुदा लोगो को दाम्पत्य जीवन में कलह बना हुआ है ,या कोर्ट -कचहरी मामला चल रहा है वह खत्म होगा दोनों साथ में रहेगे .
स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य उतम रहेगा पूरा बिमारी जो बना हुआ था वह दुर होगा .अप्रैल माह के बाद आपके छाती में समस्या बना रहेगा आप स्वास्थ्य से जुडी चिंता करने की जरुरत नहीं है .खान पान पर विशेष ध्यान दे .
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: नारंगी
शुभ रत्न: पुखराज धारण करे
उपाय
सूर्य देव का पूजन करे तथा प्रतेक सोमवार को भगवान शिव का पूजन करे स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847