सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
वर्ष के शुरुआत में परेशानी बनेगा.अपने वाणी पर नियंत्रण करे साथ ही अपने गुस्सा पर नियंत्रण करे 22 अप्रैल से आपका पारिवारिक स्थति ठीक हो जायेगा .सभी सदस्य आपका मान -सम्मान करेगे.परिवार में सभी मिलजुलकर रहेगे भाई -बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा .काम का बोझ ज्यादा बना रहेगा.अपने कार्य को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है . अगर आप वाहन का खरीदारी करना चाहते है तो जनवरी से मार्च तक खरीदी करे उतम रहेगा.वर्ष के अंत में स्थाई सम्पति खरीदारी करेगे .इसमे आपका खुशी होगी.आय ठीक रहेगा आपके मेहनत से ज्यादा आपको लाभ होगा .वर्ष के अंत में सोच समझ कर निर्णय ले .
व्यापार तथा नौकरी
व्योपारी के लिए यह वर्ष उतम रहेगा. जितना मेहनत उतना फायदा होगा .जो लोग अन्तराष्ट्रीय व्योपार कर रहे है उनका भी लाभ उतम रहेगा.शनि सप्तमेश होने के कारण नये निवेश करने से अत्यधिक लाभ मिलेगा.साथ ही व्योपार के लिए उतम रहेगा. जो लोग लोहा, सीमेंट भवन सामग्री मेडिकल से सम्बंधित व्योपार कर रहे है उनका आय ठीक रहेगा.वर्ष के शुरुआत में नौकरी करने वाले लोगो को कई तरह से उतार -चढ़ाव बना रहेगा. अप्रैल महीने के बाद आपके नौकरी में परिवर्तन होगा.अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. इस समय आपका स्थिति ठीक रहेगा अपना क़ाबलियत दिखाने का समय आएगा. पूरा उर्जा के साथ काम करे .
शिक्षा एवं करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष थोड़ा व्यवधान होगा शुरू में पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. गलत संगत में पड़ने के कारण परेशानी होगी. सहपाठी का सहयोग नहीं मिलेगा. अप्रैल के बाद पुनःपढाई में मन लगेगा. आपके विचार उतम होंगे.आपका मन संतुलन में खूब बना रहेगा.जो भी पढाई करेगे जिसे आपका शिक्षा में परिणाम उतम मिलेगा .जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है सफल होंगे करियर आपका पूरा सहयोग करेगा. आपका मेहनत आपके काम में आएगा. आपके अधिकतर क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी .नये नौकरी मिलेगे साथ ही जो लोग पहले से नौकरी कर रहे है. वह अपने कार्य में सफल रहेंगे. उनको प्रमोसन मिलेगा.यह समय आपका भाग्य के साथ करियर का पूरा सहयोग मिलेगा. काम में सावधानी बना कर रखे. अपना अनुभव के कारण किसी भी क्षेत्र में आप सफल होंगे.साथ ही धन आने का प्रबल योग बन रहा है. अक्टूबर के बाद संभल कर रहे नुकसान बनेगा.
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन में बहुत ज्यादा सफल रहेगे .आपके प्रिये से आपका मान -सम्मान खूब मिलेगा.आप खुश रहेगे. आप नये प्रेम संबंध स्थापित करेगे .साथ ही उसमे सफल होंगे .
दाम्पत्य जीवन में खुशी मिलेगा .परिवार में नये सदस्य आयेगे जिसे परिवार में खुशी बनेगा. पत्नी का स्वास्थ्य बाधित रहेगा. आप दोनों मिलजुलकर काम करेगे उसमे सफल होंगे. जो अविवाहित है वह परिणय सूत्र में बंध जायेगे.
स्वास्थ्य जीवन
आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे पेट सम्बंधित समस्या ,नस में परेशानी मानसिक परेशानी बना रहेगा ,अप्रैल महीने के बाद गुप्त रोग या अवसाद भी परेशान करेगा. मई के बाद आपका सेहत में सुधार होगा. खान -पान पर ध्यान दे .बाहरी खाना नहीं खाए.
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ रत्न: माणिक धारण करे
उपाय
सूर्य देव का पूजन करे तथा जल दे,स्वास्थ्य में ज्यादा परेशानी हो रहा है तो विष्णु भगवान का पूजन करे.
मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 8080426594/9545290847