सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहेगा.काफी सुखद और खुशहाल रहेगे.आपका परिवार में मान सम्मान बना रहेगा रिस्तो में मिठास रहेगा .भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा .संतान प्राप्ति का योग है.परिवार में मांगलिक कार्य होंगे जिसमे आपके रिश्तेदारो का आना जाना लगा रहेगा.माता पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.वर्ष के मध्य के बाद थोडा रिश्ते में बदलाव आएगा जमीनी विवाद बनेगा .जिसे परिवारिक रिश्ते में अनुकूलता दिखाई नहीं देगा.अक्टूबर के बाद सभी बने हुए तनाव दुर होंगे. मार्च महीने के बाद स्थाई सम्पति का खरीदारी होगी .नये वाहन का योग बन रहा है
व्यापार तथा नौकरी
यह वर्ष व्योपारी के लिए उतम रहेगा.वर्ष के शुरुआत में समस्या बनेगा. साझे में जो लोग व्योपार कर रहे है उनको समस्या बनेगा.जनवरी महीने के बाद ठीक होगा.रुका हुआ सभी कार्य आपके पूरा होंगे .नये क्षेत्र में अपना भाग्य अजमा सकते है लाभ होगा.अप्रैल के बाद आप अपने सभी कार्यो को अपने अनुरूप बना लेगे जिसे धन का आगमन ठीक रहेगा.आमदनी के साथ खर्च भी बढ़ जायेगे.जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे है विशेष लाभ का अवसर मिलेगा.जो लोग नौकरी की प्रयास कर रहे है जनवरी महीने के बाद सफलता मिलेगा .जो लोग नौकरी कर रहे है उनको स्थान्तरण होगा वह जगह आपके अनुकूल रहेगा.निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है उनके अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा.अप्रेल महीने के बाद आप नौकरी परिवर्तन कर सकते है .साथ ही वेतन में विर्द्धि होगा .यह वर्ष उतम है,समय के साथ भाग्य का साथ पूरा मिलेगा इसका उपयोग करे .
शिक्षा एवं करियर
छात्रो के लिए यह माह उतम रहेगा .वर्ष में शुरुआत में पढाई आपका बाधित रहेगा कई तरह से चुनौती का सामना.करना पड़ेगा .अप्रैल के बाद आपका सब अनुकूल हो जायेगा.आपको पढाई में सफलता मिलेगा .आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा .जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है जरुर सफल होंगे. अप्रैल महीने के बाद जो लोग विदेश में पढाई करना चाहते है उनको सफलता मिलेगा.करियर में आपके अच्छे परिणाम मिलेगा .पुरानी समस्या जो पहले से बनी हुई थी वह दुर होगा. आपके करियर में कई तरह से नये अवसर मिलेगा .जून महीने से लेकर नवम्बर तक सावधानी रखे आपके अधिकारी के साथ संबंध ख़राब हो सकता है.आपके उपर काम का दबाव ज्यादा बना रहेगा।
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन आपके लिए कई तरह के परेशानी से घिरे रहेंगे.अप्रैल माह के बाद आपके प्रेम संबंध तथा वैवाहिक जीवन उतम रहेगा .कई तरह से शुभ फल मिलेगा. प्रेमी /प्रेमिका के बीच प्रेम में विर्द्धि होगा .आपसी साझेदारी बना रहेगा .एक दुसरे के बीच आकर्षण बना रहेगा .दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहेगा .ससुराल पक्ष से भी तनाव बना रहेगा.अप्रैल के बाद रिश्ते में सुधार होगा एक दुसरे जिमेदारी से कार्य करेगे साथ ही वर्ष के अंत तक दुर की यात्रा बनेगी .जो लोग अविवाहित है इस वर्ष विवाह का योग बना हुआ है .
स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी बना रहेगा जैसे घबराहट ,बेचैनी जैसा समस्या बना रहेगा.अपने खान -पान पर विशेष ध्यान दे नहीं तो अप्रैल माह के बाद पेट सम्बंधित समस्या बनेगा. जनवरी महीने से लेकर अप्रेल तक वाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय ध्यान दे दुर्घटना हो सकता है .
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: हरा
शुभ रत्न: पन्ना रत्न धारण करे
उपाय
शनिवार के दिन अपाहिज लोगो को दान करे साथ ही भगवान गणेश का पूजन करे
मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847