अफ्रीका: अक्सर सामानों की चोरी की घटना की बात सुनी जाती है लेकिन दुनिया में यह एक ऐसा शहर है जहाँ सामान के बदले लोग दूसरें की बीबी को ही चुराकर शादी रचा लेते है. समुदाय के लोग भी चुराई गयी बीबी के साथ शादी करा देते है.
दरअसल बीबी को चुराने का यह काम एक कार्यक्रम के तहत होता है.पश्चिम अफ़्रीका में प्रत्येक वर्ष गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. मुख्य रूप से यह फेस्टिवल बोदाब्बे जनजाति के लोगों द्वारा मनाया जाता है. इस फेस्टिवल की परंपरा भी अजीब है.
पूरे समुदाय के लोग इस फ़ेस्टिवल में अपने चेहरें को रंगों से रंग कर नृत्य करते है.नृत्य के दौरान सभी पुरुष दूसरे की पत्नियों को रिझाते है.इस दौरान अगर किसी की पत्नी किसी पुरुष को पसंद कर लेती है तो वह पुरुष उस शादीशुदा औरत को लेकर भाग जाता है.
बाद में समुदाय के लोग उनदोनो की शादी करा देते है.लेकिन इस पूरे प्रकरण में पुरुष को इस बात का ध्यान रखना होता है कि उस महिला के पति को इस बात का पता न चले.