राजशाही का खात्माः 28 मई 2008 को नेपाल के वामपंथी दल को चुनावी जीत मिली। उसके बाद नेपाल के तत्कालीन नरेश ज्ञानेंद्र को अपदस्थ कर देश को गणतंत्र घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही नेपाल में 240 साल से चली आ रही राजशाही का भी अंत हो गया। तकरीबन दस साल तक वहां चले गृहयुद्ध के बाद शाह राजवंश के हाथों से देश की कमान फिसलती चली गयी और माओवादी धड़ा देश की राजनीति की मुख्यधारा पर काबिज होता गया।
सावरकर का जन्मः हिन्दुत्व और हिंदू राष्ट्रवाद को नया अर्थ व उसकी पुख्ता पहचान गढ़ने वाले राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता, कवि, लेखक और नाटककार विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी उल्लेखनीय सक्रियता की वजह से वे वीर सावरकर के नाम से प्रख्यात हैं। तत्कालीन बॉम्बे प्रेसिडेंसी के नासिक के निकट भागुर गांव में पैदा हुए सावरकर की माता का नाम राधाबाई और पिता का नाम दामोदर पंत सावरकर था।
अन्य अहम घटनाएंः