इतिहास के पन्नों मेंः 27 मई, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि

इतिहास के पन्नों मेंः 27 मई, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि

नेहरू का निधनः साल 1964 का मई माह था। उन दिनों देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थीं।

जनवरी में उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था और मई में स्वास्थ्य लाभ के लिए वे कुछेक दिनों के लिए देहरादून भी रहकर आए थे। लिहाजा, इन चर्चाओं के बीच जवाहरलाल नेहरू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लोगों को आश्वस्त किया- ‘चिंता न करें, मैं अभी लंबे समय तक जिंदा रहूंगा।’ इसके तकरीबन सप्ताह भर बाद ही 27 मई 1964 को जवाहरलाल नेहरू का निधन हो गया।

इस दिन दोपहर करीब 02 बजे राज्यसभा में इन शब्दों के साथ इसकी सूचना दी गयी- रोशनी खत्म हो गयी ! दरअसल, उसी रोज सुबह लगभग साढ़े छह बजे उन्हें पहले पैरालिटिक और फिर हार्ट अटैक हुआ। अचेत होकर उनके गिरने पर तत्काल तीन डॉक्टरों की टीम पीएम हाउस पहुंची। कई घंटे की भरपूर कोशिशों के बाद भी कॉमा में चले गए जवाहर लाल नेहरू को नहीं बचाया जा सका।

अन्य अहम घटनाएंः

1703ः सेंट पीटर्सबर्ग की स्थापना। रूस के इतिहास में इस शहर का विशेष स्थान है और इसे 1917 की महान रूसी क्रांति के गवाह के तौर पर खास पहचान मिली।

1813ः अमेरिका ने फोर्ट जॉर्ज, कनाडा पर कब्जा किया।

1895ः ब्रिटिश आविष्कारक बर्ट एक्रेस ने फिल्म कैमरा/ प्रोजेक्टर का पेटेंट कराया।

1908ः मौलाना हकीम नुरूद्दीन अहमदिया मुस्लिम समुदाय के पहले खलीफा बने।

1921ः ब्रिटेन के नियंत्रण के 84 साल बाद अफगानिस्तान को संप्रभुता मिली।

1927ः चीन के गृहयुद्ध में जापानी सेना का दखल।

1941ः जर्मन जंगी जहाज बिस्मार्क को ब्रिटिश नौसेना ने डुबोया।

1948ः महात्मा गांधी की हत्या का मुकदमा शुरू।

2006ः इंडोनेशिया में भीषण भूकंप में 6600 लोगों की मौत।

इतिहास के पन्नों मेंः 26 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 25 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 24 मई

इतिहास के पन्नों में- 23 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 22 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 21 मई, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें