(संतोष कुमार ‘बंटी’)
देश में इन दिनों दो बातों पर चर्चा गर्म है. चौक, चौराहों, गली मुहल्लों में एक है नोट और दूसरी सोनम गुप्ता. नोट का तो सबको पता है और सभी इससे परिचित भी है. लेकिन सोनम गुप्ता ये कौन है, कैसी है, क्या है जानते तो सभी है लेकिन इससे पहचान किसी की नही हुई है.बावजूद इसके यह चर्चा हरेक की ज़ुबान पर है.
सोशल मीडिया में सोनम गुप्ता के ऊपर तंज कसे जा रहे है. बेवफाई के नाम पर इस नए नाम की TRP टॉप पर है. कइयों ने तो सोनम गुप्ता के चक्कर में हजारों रुपये को बर्बाद कर दिया.
10 के नोट से लेकर 20, 50, 100, 500, 1000 और यहाँ तक की नए 2000 रूपये तक के नोट पर सिर्फ सोनम गुप्ता के बेवफाई के चर्चे है.
सोनम गुप्ता पर नोट के साथ साथ शायरी भी वायरल हो रही है.
1. हर रोग की एक दवा हैं
सोनम गुप्ता बेवफा है
2.बैठते हैं वो चटाई हैं
सोनम गुप्ता ने की बेवफाई हैं
3.हर जगह wi-fi है
सोनम गुप्ता की बेवफाई है
4.चाय पे लगी मलाई है
सोनम गुप्ता ने की बेवफाई है
5. मोदी जी ये क्या है
सोनम गुप्ता बेवफा हैं
6.क्या ब्लैक मनी सफा हैं
या सोनम गुप्ता बेवफा हैं
7. मोदी समर्थक सब खफ़ा हैं
सोनम गुप्ता बेवफा है
8. चाय मेने पिलाई है
सोनम गुप्ता ने की बेवफाई है
9.गली में हैं कुत्ता
बेवफा हैं सोनम गुप्ता
10.आयकर ने सबकी नींद उड़ाई हैं
क्योंकि क्योंकि सोनम गुप्ता ने की बेवफाई हैं
11. ATM में कैश सफ़ा है…
सोनम गुप्ता बेबफा है
12. RBI हम शर्मिंदा है…
सोनम गुप्ता के आशिक अभी जिंदा है
13. शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को
कोशिशें की बहुत,
मगर भुला न पाये सोनम गुप्ता के नाम को
14. कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा…
क्योंकि बाहुबली बार-बार पूछ रहा था कि,
सोनम गुप्ता बेवफा क्यों है
15.भगवान का दिया सब कुछ है,
बस बेवफ़ा कहने के लिए एक सोनम गुप्ता की कमी रह गई जिंदगी में
16.अब रिजर्व बैंक जल्द ही दिलजलों के लिए अलग से 2000 रूपये के नोट लाएगा
जिस पर 9 भाषाओ में लिखा होगा सोनम गुप्ता बेवफा है”
17. रिजर्व बैंक का नया प्रावधान है कि अब नयी करेंसी में गवर्नर के अलावा ” मैं बेवफा हूँ ” लिखकर सोनम गुप्ता के भी साइन होंगे
18. दो मिनट का मौन उन लड़कियों के लिए
जिनका नाम सोनम गुप्ता है,
क्यूंकि
सोनम_गुप्ता _बेवफा है
19. हे पार्थ,
सोनम गुप्ता के चक्कर में मत पड़ो
वो बेवफ़ा है
20. पुरातत्व विभाग के अनुसार,
हड़प्पा और मोहनजोदडो की खुदाई में कुछ नोट भी मिले थे
जिनके ऊपर भी सोनम गुप्ता बेवफा है” लिखा हुआ था
21. कहीं आशिकी कहीं दिल्लगी तो कहीं नोटों की बहार चल रही है…
सुना है मार्केट में आजकल सोनम गुप्ता बेवफा चल रही है
22. कहीं ऐसा न हो गांधीजी खुद नोट से निकल कर बोल दे…….मेरी जगह सोनम गुप्ता को ही बैठा दो.
23. नोटबन्दी के बाद मोदी सरकार अब एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है…
सरकार जल्द ही सोनम गुप्ताको राष्ट्रीय बेवफा घोषित करने वाली है
24. सोनम गुप्ता को राष्टीय बेवफा घोषित किया जाये…
#समस्त बेवफा समुदाय
25. इधर राहुल गांधी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि वो अबतक इसलिए कुंवारे हैं क्योंकि सोनम गुप्ता बेवफा है
26. हिन्दुस्तान के इतिहास मे
लैलाओं में लैला के बाद
शायद सोनम गुप्ता ही
सबसे ज्यादा पापुलर हुई होगी