युवा
ख़्वाब और हक़ीक़त का फांसला मिटाकर रहेगा युवा ।
बढ़ते रहा है और बढ़ता रहेगा युवा ।।
ना रुके बहती हवा,ना बहता पानी,ना जज़्बा-ए-यौवन।
दुनिया जो भी हो तेरी रीत,तेरा चलन।।
उसेे तो पाना है वो मुकम्मल मंज़िल।
चाहें पार करने हो सैकड़ो नदी-समंदर-झील।।
ना लगाओ बेपरवाही का वो इलज़ाम।
बेपरवाहों के उल्टे-सीधे आगाज़, जाने कब पा लेते हैं अंज़ाम।।
आते हैं सामने अनेको अच्छे-बुरे मंज़र।
निडरता उसका सहारा,सामना करने का रखता वो ज़िगर।।
देश का आज वही है,वही है कल।
जोश-खरोश से कर डाले सारे समस्याओं का हल।।
क्या मुश्किल,जाने क्या आसान।
युवा तो मसल डाले बड़े-बड़े पाषाण।।
ज़मीं-आसमां का फांसला मिटाकर रहेगा युवा।
बढ़ते रहा है और बढ़ता रहेगा युवा।।
लेखक सन्नी कुमार सिन्हा
(आप भी हमें भेज सकते है अपने लेख, संस्मरण, कविता. अपने लेख आप हमें chhapratoday@gmail.com पर भेजे. )
A valid URL was not provided.