नई दिल्ली: बुधवार को पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान एबटाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विमान में 47 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान PK661 एबटाबाद के हवेलियां इलाके में क्रैश हुआ. विमान का संपर्क 4.30 बजे के आसपास कंट्रोल रूम से टूट गया था. विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था. विमान दोपहर 3:30 बजे चितराल से रवाना हुआ और शाम करीब 4:40 बजे इसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था.