छपरा में आज होगा कवि सम्मेलन सह मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन

छपरा में आज होगा कवि सम्मेलन सह मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन

Chhapra: सारण की बेटी ख्यातिलब्ध “कवयित्री ऋतु तिवारी” के छपरा आगमन पर उनके सम्मान में एक कवि-सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल के द्वारा दिनांक 23 जून, दिन रविवार, संध्या 6 बजे स्थानीय जनक यादव लाइब्रेरी (अंजुमन-ए-खिदमते सुखन) के प्रांगण में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: नवनिर्मित सड़क और नाला का विधायक ने किया उद्धघाटन

जिसमें स्थानीय और बाहर के चुनिंदा कवि, शायर की उपस्थिति सुनिश्चित है. इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो० डी.पी.सिन्हा, प्रो०हरि किशोर पाण्डेय, एडवोकेड मंजूर हसन, शभ्भु कमलाकर मिश्र, श्री पति परमात्मा जी, दक्ष निरंजन शम्भु, शमीम अहमद शमीम, रिपुंञ्य निशांत, अशोक शेरपुरी, खुर्शीद साहिल, रवि भूषण हंसमुख, ऐनुल बरौलवी, सुरेश चौबे,

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

शकील अनवर, शहजाद आलम, सुहैल अहमद हाशमी, सीमा गिरी, कौसर होशाम, मेहदी शा, अमरेन्द्र सिंह बुलेट, नजमुल्लाह नज़्म, उद्भव शाण्डिल्य, कविन्द्र कुमार, चांद उस्मानी चौपट, कुमार धीरज पाठक, शालिनी कुमारी, शिशिर कुमार, शंकर शरण शिशिर, मोहित सिंह, प्रियंका सिंह राजपूत, कुमार चंदन, देवेन्द्र कुमार सिंह, असलम सागर, यूसुफ नकवी, दिलीप कुमार अज्ञात, बैतुल्लाह बैत, रमजान अली रौशन आदि कवि शायरों की उपस्थित होने जा रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें