आज का पंचांग | भाद्रपद शुक्लपक्ष सप्तमी | राशिफल

आज का पंचांग | भाद्रपद शुक्लपक्ष सप्तमी | राशिफल

आज का पंचांग
दिनांक 22 / 09 /2023 शुक्रवार
भाद्रपद शुक्लपक्ष सप्तमी
दोपहर 01:35उपरांत अष्टमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : ज्येष्ठा
दोपहर 03:34 उपरांत मूल
चन्द्र राशि वृश्चिक
दोपहर 03 :34 उपरांत धनु
सूर्योदय 05:38 सुबह,
सूर्यास्त :05:46 संध्या
चंद्रोदय :12:09 दोपहर
चंद्रास्त :10:37 रात्रि
लगन : कन्या 07 :33 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर 05:38 सुबह 07:09 सुबह
लाभ 7:09 सुबह 08:40 सुबह
अमृत 08:40 सुबह 10:11 सुबह
काल 10:11 सुबह 11:42 सुबह,
शुभ11:42 सुबह 01:13 दोपहर
रोग 1:13 दोपहर 02:44 दोपहर,
उद्देग 02:44 दोपहर 04:15 संध्या
चर 04:15 संध्या 05:46 संध्या
राहुकाल
सुबह 10:11 से 11:42 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:18 से 12 :07 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
धन खर्च होगा तथा उसे लेकर तनाव भी हो सकता हैं। व्यापारी हैं तो ग्राहकों के साथ कहासुनी हो सकती हैं जो बाजार में आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहे।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
करियर में अभूतपूर्व सफलता मिलने के संकेत हैं तथा किसी के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाएगा। जीवनसाथी के द्वारा कोई उपहार दिया जा सकता हैं जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका लव पार्टनर जरुरत के अनुसार आपको इतना समय नही दे पाएगा जिस कारण मन में निराशा का भाव रह सकता हैं। हालाँकि आप उन्हें समझने का प्रयास करेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पारिवारिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं। ऐसा महसूस होगा कि आपके परिवारवाले आपके साथ होते हुए भी आपके साथ नही हैं। अकेलेपन की भावना हावी हो सकती है।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने की संभावना हैं तथा कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं। घर के काम को लेकर उत्साह रहेगा लेकिन वह संतोषप्रद नही होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
काम और आराम के बीच में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता हैं। किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है। मन में किसी चीज़ को लेकर घबराहट रहेगी लेकिन किसी अपने के साथ साँझा करने से वह दूर हो जाएगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विवाहित जीवन सुखमय होगा तथा पुराने मतभेद दूर होंगे। एक-दूसरे को और अच्छे से जानने का अवसर प्राप्त होगा तथा आप उनके साथ कुछ अनकहे पल साँझा करेंगे।

लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता हैं तभी सफलता हाथ लगेगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सामाजित कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा जो करियर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया हुआ हैं तो उसकी बात आगे बढ़ सकती हैं। कहीं से कुछ ऐसा प्राप्त होगा जो मन को आनंदित करेगा। प्रेम जीवन में मधुरता आएगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं। गठिया के रोग से पीड़ित व्यक्ति भी परेशानी का सामना करेंगे। मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।
लकी नंबर 1लकी कलर गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्तम रहेगा तथा मनचाहा परिणाम मिलने की भी संभावना हैं। स्कूल में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा तथा सभी आपकी प्रशंसा करेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
ससुराल पक्ष से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती हैं लेकिन यह तभी ले जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो। धन प्राप्ति के नए स्त्रोतों की तलाश की जा सकती हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें