आज का पंचांग
दिनाँक 22 /05/2023 सोमवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष तृतीया, रात्रि 11:18 उपरांत चर्तुथी,नक्षत्र मृगशिरा, सुबह 10:37 उपरांत आद्रा,चन्द्र राशि मिथुन ,विक्रम संवत 2080, सूर्योदय 05:01 सुबह,सूर्यास्त 06:31 संध्या,चंद्रोदय 06:48 सुबह, चंद्रास्त 09:17 रात्रि, लगन वृष 06:38 सुबह ,उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया,अमृत 05:01 सुबह 06:43 सुबह, काल 06:43
सुबह 08:24 सुबह, शुभ 08:24 सुबह 10:05 सुबह, रोग 10:05 सुबह 11:46 सुबह,उद्देग11:46 सुबह 01:27 दोपहर,चर 01:27 दोपहर 03:09 दोपहर, लाभ 03:09 दोपहर 04:50 संध्या अमृत 04:50 संध्या 06:31 संध्या, राहुकाल, सुबह 06:43 से 08:24 सुबह,अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:19 से12:13 दोपहर, दिशाशूल, पूर्व
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत का फल मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। थकान रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है।परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ संकेत मिल सकता है। भाई-बहन से आपका लगाव और बढ़ेगा। बच्चों के कारण थोड़ा परेशान रह सकते हैं किंतु उनकी चंचलता आपको आनंदित भी करेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे।आज के दिन आप अपने पिता से बातचीत करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपकी कही कोई बात उन्हें चुभ सकती है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी।नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाहित लोगों का अपने साथी के साथ मतभेद हो सकता हैं व उन्हें अपने करियर तथा जीवनसाथी के बीच सामंजस्य स्थापित करने में समस्या आएगी।कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। अधीनस्थों की ओर ध्यान दें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कई ऐसे अवसर आयेंगे जब आप अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देंगे ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए।महिलाओं को मुख्यतया आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है।भाई-बहन आपसे निराश हो सकते हैं, इसलिए अपने विचारों को खुला रखे और उनकी बातो को उचित सम्मान दे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संयम रखने की आवश्यकता होगी व धैर्यपूर्वक आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी। दोस्त का पुरा सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
समय ठीक नहीं है। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। काम का ज्यादा बोझ होने के कारण आप तनाव में रह सकते हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं व आपसी झगड़ा खुलकर बाहर आ सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी।आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा व उन्हें अपने सीनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी।व्यापार के क्षेत्र में कुछ नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित कर सकते हैं। इसलिये हमेशा चौकन्ना व सजग रहे ।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। स्वास्थय पर ध्यान दे। यदि ध्यान नही दिया तो यह समस्या आगे चलकर बढ़ भी सकती है। इसलिये पहले से ही इस ओर ध्यान बनाये रखे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847
-
#बेतिया में #संस्कार_भारती द्वारा #भोजपुरी_कला_उत्सव का हुआ आयोजन
-
नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना प्राथमिकता: सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों का किया उद्घाटन
-
जिला स्तरीय #डाक #टिकट #प्रदर्शनी, #गौतम #स्थान पर #विशेष #आवरण का हुआ #विमोचन
-
#जिला #स्तरीय #डाक #टिकट प्रदर्शनी #गौतम #स्थान पर विशेष #आवरण का #विमोचन
-
रसूलपुर तिहरा ह'त्याकां'ड, दोषियों को आजीवन कारावास की स'जा और 25 हजार रुपए जुर्मा'ना
-
आज का राशिफल #Chhapra #ChhapraToday #राशिफल #Horoscope #chhapranews #news #latestnews #hindugod
-
#chhapranews #trend #isuapur #jhanda #mela
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #mela 2024
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #jhanda #mela