Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस / लियो क्लब छपरा टाउन की ओर से गरीब, असहाय लोगों के बीच हंगर प्रोजेक्ट से तहत शहर के स्थानीय थाना चौक से शुरू किया गया. क्लब के सदस्यों ने चौक चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा गया.
लायन सतीश पांडेय ने कहा कि आज हंगर प्रोजेक्ट के तीसरे दिन लायन घनश्याम के विवाह के वर्षगांठ के अवसर पर भोजन वितरण किया गया है. कल पुनः लियो सलमान के जन्मदिन पर भी भोजन का वितरण किया जाएगा.
इस प्रोग्राम में उपस्थित लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुंवर जायसवाल, अध्यक्ष कबीर अहमद, कोषाध्यक्ष गोविन्द सोनी, लायन कन्हैया कुमार, लायन धीरज सिंह, लायन लियो क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद, लियो मोहम्मद सलमान, लियो शुभम पाण्डेय, लियो प्रशांत इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे. जानकारी लियो पी आर ओ लियो मोहित गुप्ता ने दी.