दुबई: तिरुवनंतपुरम से दुबई एयरपोर्ट पहुंचे Emirates के विमान EK521 की क्रैश लैंडिंग हुई. विमान में सवार 275 यात्री और 18 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद दुबई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रुक गई है. उड़ानों को मखतूम और शारजाह की तरफ मोड़ा जा रहा है.
इसी बीच गुवाहाटी में इंडिगो के दो विमान हवा में टकराते-टकराते बचे, जिससे बड़ा हादसा टल गया है.
इस प्लेन के टेल और इसके दाएं पंख में आग लगने के बाद इस विमान की लैंडिंग हुई.