Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन के संयुक्त तत्वाधान में गरीब परिवार के युवती की शादी में सहयोग किया. युवती के पिता इस दुनिया मे नही है और माँ घर घर बर्तन धो कर अपना परिवार चलाती है।शादी में क्लब के सदस्यों ने राशि इकट्ठा कर अलमीरा दिया. वही लायन शकील हैदर ने शॉल और एक सोने की नाक की कील दी. वहीं लियो मोहम्मद सलमान ने एक जोड़ी सूट का कपड़ा दिया. सहयोग पाककर परिवार ने सदस्यों की सराहना की एवं लायंस लियो सदस्यों ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
अध्यक्ष लायन मयंक जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन ने हमेशा से समाजिक कार्यों में तत्पर रहा है. जब भी जरूरत पड़ी है हमारे क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में सहयोग किया है. आगे भी इस प्रकार का कार्य किया जाता रहेगा.
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जायसवाल, संस्थापक सचिव लायन कबीर, लायन विक्की गुप्ता, लायन शकील हैदर, लियो के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद, संस्थापक सचिव लियो सनी पठान, उपाध्यक्ष लियो विकास कुमार आनंद, लियो मोहम्मद सलमान आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।