छपरा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश वर्मा ने पार्टी के संगठन चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बीजेपी बिहार के संगठन मंत्री को पत्र भेजा है. अपने भेजे गये पत्र में श्री वर्मा ने कहा है कि मैंने छपरा पश्चिमी भाग के प्रखंड अध्यक्ष के लिए नामांकन किया था, लेकिन जो व्यक्ति मेरा प्रस्तावक था उसे ही राजनीति के तहत अध्यक्ष बना दिया गया और मुझे डेलीगेट.
मेरे प्रस्तावक का प्रस्तावक एक आम आदमी है वह पार्टी प्राथमिक सदस्य भी नही है. श्री वर्मा ने कहा कि संगठन के चुनाव में वरीय एवं पुराने कार्यकर्ताओं को नज़रअंदाज़ किया गया है. जिससे कार्यकर्त्ता काफी क्षुब्भ है. उनमे इस चुनाव के प्रति विरोधाभास झलक रहा है.