नई दिल्ली: PoK में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने तबाह करने की भारतीय सेना की कार्रवाई का रूस ने खुलकर समर्थन किया है. भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि उनका देश भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता है क्योंकि हर देश को अपनी हिफाजत करने का पूरा अधिकार है.
रूसी के राजदूत ने कहा कि सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन तब होता है जब आतंकवादी भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले करते हैं और शांतिपूर्ण नागरिकों पर हमले करते हैं. हम लक्षित हमले का स्वागत करते हैं. प्रत्येक देश को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने भारत को यह भरोसा भी दिया कि उसे रूस-पकिस्तान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सैन्य अभ्यास भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में नहीं हुआ.