देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 32 युवाओं को मिला प्रेरणा दूत पुरस्कार

देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 32 युवाओं को मिला प्रेरणा दूत पुरस्कार

Chhapra: युवाओं की सामाजिक की फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के पंचम स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में समाजसेवा, सिनेमा, चिकित्सा, शोध एवं अनुसंधान, आदि के के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 युवाओं को शहर के गैलेक्सी पैलेस छपरा में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी अति देवानंद महाराज सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम आश्रम छपरा, हरेंद्र कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट छपरा, प्रमेंद्र रंजन सिंह प्रचार्य नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, आलोक कुमार सिंह सहायक निदेशक युवा, आशीष कुमार यूनिसेफ, डॉक्टर विजयारानी, विद्यावाचस्पति त्रिपाठी पूर्व एनएसएस समन्वयक इंजीनियर ललित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान की प्रस्तुति जयोत्सना पांडे एंड ग्रुप के द्वारा दी गई.

राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार में चयनित 32 युवाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से बीर सिंह, भूमिका शर्मा, योगेश हनुमंता चालवादी, विकास शिवाजीनागर पोले, याशिका यादव, मार्शल राधाकृष्णन, दिव्या मीणा, विवेक परिहार, नेहा सिंह बबीता कुमारी, रजत कुमार जगन्नाथ महंता, ऋषिका सिंह चंदेल, पंचाल जोधाबाई ,बघेला हार्दिक, शिवेन कुमार, अनीश कुमार, सुमन राजेंद्र केवट, रूपेश निषाद, राहत हुसैन अंसारी, सुजाता कुमारी ,डॉ अंशु, ट्विंकल कुमारी, पायल चौहान, कृष्ण बहादुर क्षेत्री ,डॉ. अंजली सिंह, आशा कुमारी, राजू कुमार पंडित, प्रभात कुमार, विश्वजीत कुमार, कुमार दीपक कुमार पांडे आदि थे।

इसके साथ ही साथ बिहार में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों एवं व्यक्तियों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवाओं के द्वारा अपनी परंपरिक वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसमें मुख्य रूप से गुजरात का गरबा डांडिया सिक्किम का लोक नृत्य मध्य प्रदेश का लोक नृत्य बिहार का लोक नृत्य आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहायक निदेशक युवा श्री आलोक कुमार सिंह ने युवाओं को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक किया।


इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया प्रत्येक वर्ष 1 से लेकर 3 फरवरी तक राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से युवा भाग लेते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जिससे कि उन्हें और ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेस आॅफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार मकेशर पंडित, महावीर कुमार रचना पर्वत, गजेंद्र कुमार, इंजीनियर कुमार, विवेक कुमार, प्रियंका कुमारी, रूपम कुमारी, गिन्नी कुमारी, संजू कुमारी, रिम्मी कुमारी, शमशाद कुमार, मयंक सिंह, रोहित कुमार, शिखा वर्मा, सौरभ कुमार, अभय कुमार आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें