BUDGET 2019: वित्तमंत्री ने कहा- गांव, ग़रीब और किसान हमारी योजनाओं के केंद्र बिंदु हैं

BUDGET 2019: वित्तमंत्री ने कहा- गांव, ग़रीब और किसान हमारी योजनाओं के केंद्र बिंदु हैं

-खाते से साल में 1 करोड़ से अधिक निकासी पर 2 प्रतिशत TDS लगेगा.

-भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है. अब जिनके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं-@nsitharaman

-उजाला योजना के तहत अभी तक 35 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त में बांटे गए हैं, इससे हर साल 18 हजार 341 करोड़ रुपए की बचत हुई है- @nsitharaman

-हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर, नारी से नारायणी पर जोर, महिलाओं के लिए रोजगार लाने पर जोर है – @nsitharaman

-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण

-वित्त मंत्री ने कहा किराए के लिए नया क़ानून बनेगा.. लंबे समय से इस तरह के क़ानून की ज़रूरत थी

-जिन एनआरआई के पास पासपोर्ट हैं, उन्हें आधार दिया जाएगा. अब उन्हें 180 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा- @nsitharaman

-वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी

-अफ्रीका के 4 देशों में दूतावास खोले जाएंगे, जहां दूतावास नहीं है, वहां दूतावास खोले जाएंगे- @nsitharaman

-बजट से शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
-देश में सरकारी बैंक अब 8 रह गए हैं. NPA एक लाख करोड़ रुपए कम हुआ है. 4 साल में 4 लाख करोड़ की वसूली हुई है- @nsitharaman

-देश के लिए नई शिक्षा नीति आ रही है. भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे. इंडिया में स्टडी योजना की शुरूआत की गई है- @nsitharaman

-खेल विकास के लिए बोर्ड बनाएंगे. 1 करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना, टॉप संस्थानों के लिए देंगे 400 करोड़- @nsitharaman

-स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल लाया जाएगा. स्टार्ट अप वाले ही ये टीवी चैलन चलाएंगे- @nsitharaman

-वित्त मंत्री ने कहा किराए के लिए नया क़ानून बनेगा.. लंबे समय से इस तरह के क़ानून की ज़रूरत थी @abpnewshindi

-उजाला योजना के तहत अभी तक 35 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त में बांटे गए हैं, इससे हर साल 18 हजार 341 करोड़ रुपए की बचत हुई है- @nsitharaman

-हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर, नारी से नारायणी पर जोर, महिलाओं के लिए रोजगार लाने पर जोर है – @nsitharaman

-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण

-गांव, ग़रीब और किसान केंद्र बिंदु हैं हमारी योजनाओं के -@nsitharaman

-कार चलाने वालों के लिए खुशखबरी, इलेक्ट्रिक कार चलाने वालों को छूट दी जाएगी-@nsitharaman

-सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया है. जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा.

-साल 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 घर बनेंगे, गांवों में हर घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाएंगे. लगभग सभी गावों तक गैस कनेक्शन पहुंचेगा-@nsitharaman

-हम सिर्फ 114 दिनों में घर बनेंगे, पहले 314 दिनों में बनते थे-@nsitharaman

-5 सालों में 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाएंगे. हर रोज 135 किमी सड़क बना रहे हैं- @nsitharaman

-सरकारी जमीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. 3 लाख खुदरा दुकानदारों को पेंशन देने की व्यवस्था की जाएगी. बैंक खाते और आधार के जरिए मिलेगी पेंशन – @nsitharaman

– रेल यात्रा को और सुविधाजनक बनाएंगे. रेलवे के लिए 50 लाख करोड़ रुपए चाहिए – @nsitharaman

-वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे. इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी.

-खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया: वित्त मंत्री

– हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है. पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है-@nsitharaman

-खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन व्यवस्था के तहत 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी :@nsitharaman

-रेलवे के विकास के लिए लागू होगा PPP मॉडल: वित्त मंत्री सीतारमण

-अंतरिक्ष में भारत की ताकत बढ़ी, विदेशी सेटेलाइट भेजकर हम पैसा कमाएंगे. अंतरिक्ष विज्ञान पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं-@nsitharaman

-गांव, ग़रीब और किसान केंद्र बिंदु हैं हमारी योजनाओं के -@nsitharaman

-हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है. हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं- @nsitharaman

– हम प्रधानमंत्री @narendramodi की नेतृत्व में हर लक्ष्य के पूरा करेंगे. हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है – @nsitharaman

-उज्जवला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. हमने महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाएं हैं. – @nsitharaman

-देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. भारत अब रोजगार देने वाला देश बन गया है. मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदल गई है – @nsitharaman

-लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को न्यू इंडिया का बहीखाता बताया

– हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है- @nsitharaman

– निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे.

-यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है- निर्मला सीतारमण

-गांव और शहर के बीच तेज़ी से फर्क मिट रहा है: @nsitharaman

-लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.

-बजट को लेकर संसद में जारी है कैबिनेट की बैठक; 11 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी बजट.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वित्त मंत्री पहुंची हैं. 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा.

-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल नजर आया. सेंसेक्स 119.15 अंक चढ़कर 40,027 पर पहुंचा.

-आम तौर पर वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले ब्रिफकेस के साथ नजर आते हैं जिसमें बजट की कॉपी होती है. लेकिन इस बार आपको पारंपरिक भूरे रंग का ब्रिफकेस देखने को नहीं मिलेगा.

-बजट 2019 ब्रिफकेस के बजाय लाल कपड़े में यानी पोटली में बजट लिपटा नजर आया जिसे वित्त मंत्री हाथ में लिये हुए थीं.

-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर निकलीं. उनके साथ अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एस सी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम भी नजर आये.

-निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार, बजट पेश करने से पहले निर्मला पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.

-केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर बजट पेश होने से पहले पूजा-अर्जना करते नजर आये. आपको बता दें कि अनुराग सीतारमण की बजट तैयार करनेवाली टीम में शामिल रहे.

-लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें