दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद

नई दिल्ली: द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 कंट्री मेड पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इनकी पहचान अजहरूद्दीन उर्फ अजरू और राशिद के रूप में हुई है। यह दोनों हरियाणा के नूंह मेवात के रहने वाले हैं।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इनमें से गिरफ्तार अजहरुद्दीन उर्फ अजरू पहले से हत्या, आर्म्स एक्ट और अपहरण के मामलों में शामिल रहा है। जबकि राशिद इसका सहयोगी है और अजरू से आर्म्स खरीदकर सप्लाई करता है। यह लोग मुख्य रूप से राजस्थान के भरतपुर में हथियार सप्लाई का गोरखधंधा करते हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि अजहरुद्दीन और उसके सहयोगी पहले भी राजस्थान पुलिस और नूंह पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए चुके हैं।

डीसीपी के अनुसार स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर राशिद को गोयला के पास से दबोचा। इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पता चला की यह हथियार की खेप अजरू से खरीदकर लाया था। इसके बाद पुलिस टीम ने जब आगे की छानबीन की तो फिर पूरे मामले के बारे में पता चला।

उसके बाद पुलिस टीम ने लगातार कई जगह छापेमारी करके आखिरकार अजरू को दबोचने में कामयाब हाे गई। उससे पांच कंट्री मेड पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला की 12वीं पास करने के बाद वह फेमिली बिजनेस में शामिल हो गया था। लेकिन जब दिल्ली आया तो उसकी मुलाकात जय विहार में रहने वाले रोहित से हुई। उसने ही आइडिया दिया था कि शॉर्ट कर्ट से पैसा हथियार सप्लाई करके कमाया जा सकता हैं, उसके बाद अजरू इस धंधे में शामिल हो गया।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें