श्रीनगरः जबरवान के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़

श्रीनगरः जबरवान के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़

श्रीनगर, 10 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर के जबरवान के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी है।

पुलिस के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात सुरक्षबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

सुबह सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के साथ सामना हुआ। दाचीगाम और निशात इलाके के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे गोलीबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि दो से तीन विदेशी आतंकवादी क्षेत्र में मौजूद हैं और भारी गोलीबारी चल रही है।

 

Srinagar: Encounter between security forces and terrorists in the forests of Jabarwan.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें