श्रीनगर, 10 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर के जबरवान के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी है।
पुलिस के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात सुरक्षबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुबह सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के साथ सामना हुआ। दाचीगाम और निशात इलाके के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे गोलीबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि दो से तीन विदेशी आतंकवादी क्षेत्र में मौजूद हैं और भारी गोलीबारी चल रही है।
Srinagar: Encounter between security forces and terrorists in the forests of Jabarwan.