इलाहाबाद में आगामी माघ मेला के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

इलाहाबाद में आगामी माघ मेला के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

Chhapra: इलाहाबाद में आगामी माघ मेला के अवसर पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा मेला अवधि में कुछ विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी. वही इस अवधि में कुछ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

विशेष गाड़ियाँ: मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करते हुए विभिन्न तिथियों में दस जोड़ी विशेष सवारी गाड़ियां चलाई जायेंगी.

· 55151 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 13जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55153 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसीे दिन 19:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55191 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 08:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55193 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55155 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 08:30 बजे प्रस्थान कर उसीे दिन 13:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55157 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55195 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55197 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 08:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55161 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55117 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55152 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55192 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर 15:00 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55154 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 22:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03:30 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55194 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55156 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर 18:55 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55196 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 22:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03:30 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55158 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55198 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर 18:55 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55118 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 17जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

नोट:- इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 55162 सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को रात्री 22:00 बजे इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान कर सभी

स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 01:30 बजे वाराणसी जं0 तथा भटनी जं0 06:15 बजे पहँचेगी ।

अतिरिक्त कोच : –

· -15003/15004 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस,12333/12334 इलाहाबद सिटी-वाराणसी-हावड़ा विभूती एक्सप्रेस तथा 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 11जनवरी,2018 से14फरवरी,2018 तक साधारण श्रेणी के तीन -तीन कोच लगाये जायेंगे ।

· -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी सं0-55125/55126 तथा सवारी गाड़ी सं0-55130/55129 में मंडुवाडीह-इलाहाबद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य 11 जनवरी,2018 से 14 फरवरी,2018 तक साधारण श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लागाए जायेंगे ।

अतिरिक्त ठहराव : – मेला यात्रियों की उपलब्धता पर ही यह अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -दिनांक-14.01.2018 (रविवार )मकर संक्राति को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रान्ची एक्सप्रेस तथा 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस,15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के मध्य प्रदान किया जायेगा ।

· -दिनांक-15.01.2018 (सोमवार ) को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तथा 15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्प्रेस का इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस,15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के मध्य प्रदान किया जायेगा ।

· -दिनांक-31.01.2018 (बुधवार) को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का वाराणसी-इलाहाबाद सिटी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।

· -दिनांक-13.02.2018 (मंगलवार) को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,22131 पूणे-मंडुवाडीह ज्ञानगंगा एक्सप्रेस तथा 15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्प्रेस का इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का वाराणसी-इलाहाबाद सिटी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।

अस्थायी ठहराव :- यात्रियों की उपलब्धता पर निम्नलिखित गाड़ियों का वाणिज्यिक अस्थायी ठहराव(01मिनट) दिया जा सकता है।

· -गाड़ी सं0-15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, गाड़ी सं.11062म्ाुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस, गाड़ी सं.12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.18609 रान्ची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में झूंसी एवं दारागंज स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं0-15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्प्रेस, गाड़ी सं.11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं0-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में दारागंज एवं झूंसी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं0-19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं015118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं015560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधरण एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में इलाहाबाद सिटी,दारागंज एवं झूंसी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· गाड़ी सं0- 22427 बलिया-आनन्द विहार एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं 15119 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं.15559 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस, गाड़ी सं.15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस,गाड़ी सं 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, गाड़ी सं015560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधरण एक्सप्रेस,गाड़ी सं-11034 दरभंगा-पूणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनो पर ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस,गाड़ी सं19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाड़ियों को उक्त मेला अवधि में दारागंज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें