रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 26 और 27 अगस्त को मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 26 और 27 अगस्त को मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 26 और 27 अगस्त को मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

रांची:  श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक में 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आयोजन समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि 26 और 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक ,मेन रोड में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

सेठ शनिवार को रांची के महेश्वरी भवन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि समिति के सानिध्य में 14 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हम मनाते आ रहे हैं । इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा सबसे ज्यादा झारखंड वासी करते है।

प्रथम दिन 26 अगस्त को अपराह्न 4-00 बजे झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन रांची की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारियो सहित समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

इस उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें 10 वर्ष तक के बच्चे , बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

दूसरे दिन 27 अगस्त को संध्या 4:00 बजे से दही- हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह -भजनसंध्या सहित नृत्य नाटिका का भव्य और विशाल आयोजन रखा गया है। दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम और महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे । जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओ की टीम को कराना अनिवार्य होगा।

समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी रखा गया है। पुरुष गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपया, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये निर्धारित की गयी है। जबकि महिला गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये तय की गयी है।

इसके अलावा पुरुष और महिला गोबिंदा के प्रथम विजेता खिलाड़ियों को समिति की ओर से शील्ड भी दिया जाएगा। दही हांडी प्रतियोगिता में कुछ नियम और शर्ते भी रहेगी। जो सबसे कम समय में हांडी फोड़ेगा उसे क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इस बार पूरी रांची कृष्ण मय हो जाएगी ।

बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं दही हाडी फोड़ो प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 14 अगस्त 2024 से प्राप्त होगा। फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेंद्र केडिया से स्टेसन रोड में पतंजलि में सतीश सिन्हा से प्राप्त किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 अगस्त 2024 तक ही जमा लिए जाएंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें