कटिहार, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक बार फिर से देखो अपना देश के तहत “भारत गौरव” ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन पहली बार शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा हेतु आगामी 24 अगस्त से परिचालन होगा।
इस संदर्भ में आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कटिहार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह पर्यटक ट्रेन 24 अगस्त को बेतिया से खुलेगी, जो की बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे की – उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर ,सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी में साई बाबा दर्शन एवं नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 03 सितंबर को वापस लौटेगी I
राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा संचालित, भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है। जिसमे स्लीपर क्लास का शुल्क रु. 20899/- प्रति व्यक्ति एवं एसी-थ्री क्लास में यात्रा शुल्क रु. 35795/- प्रति व्यक्ति है। उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम, शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी।
संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया कि घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था की गई है। कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। इस यात्रा के लिए इक्षुक पर्यटक विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला ), पश्चिमी गाँधी मैदान पटना या दूरभाष संख्या 8595937731, 8595937732 से प्राप्त कर सकते है, या आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है। इस अवसर पर आईआरसीटीसी गुवाहाटी के टूरिज्म एसोसिएट हिमांगशु बेजबरुआ, कटिहार स्टेशन ऑफिसर नितेश कुमार आदि मौजूद थे।