कुंभ स्नान के लिए गई बिछड़ी महिला को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया

कुंभ स्नान के लिए गई बिछड़ी महिला को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया

कुंभ स्नान के लिए गई बिछड़ी महिला को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया

प्रयागराज; प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर कार्य में लगे हुए टिकट चेकिंग कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी, एवं अन्य कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए आने जाने वाले यात्रियों की हर यथासंभव सहायता कर रहे हैं । इन कर्मचारियों को अलग अलग पालियों में बांटकर लगातार चौबीस घंटे कार्य करने की नीति पर कार्य करते हुए यात्रियों को सुरक्षा प्रदान के साथ उनको गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुँचाने के लिए भी निरन्तर प्रयत्नशील है।

इसी क्रम में दिनांक-28.01.2025 को समय 11.30 बजे एक वृद्ध महिला शांति कुवर उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी ग्राम व थाना चांदी जिला भोजपुर बिहार सीसीटीवी कंट्रोल रूम में घबराई हुई आयी और उन्होंने बताया कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गई हैं । कन्ट्रोल रूम में तैनात रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल शिव प्रसाद सोनी द्वारा महिला को शान्त कर विश्वास दिलाया की उनके परिजनों को अवश्य खोज लेंगे । तदुपरांत कांस्टेबल ने परिचालन विभाग के सौरभ कुमार गुप्ता व कमर्शियल विभाग के प्रणय कुमार से समन्वय कर यात्री उद्घोषक प्रणाली से उद्घोषणा कराई गई। उद्घोषणा से मिली सूचना पर वृद्ध महिला का पोता भास्कर चौहान पुत्र विजय किशोर चौहान निवासी ग्राम व थाना चांदी जिला भोजपुर बिहार अपने परिजनों के साथ मेला कन्ट्रोल प्रयागराज रामबाग पहुँचे । मेला कंट्रोल के सी सी टी वी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक श्री शिव प्रसाद ने पूरी तस्दीक करने के उपरांत अन्य विभागों के कर्मचारियों के समक्ष वृद्ध महिला को उनके परिजनों के सुपूर्द किया गया। अपने परिवार से मिलकर वृद्ध महिला बहुत प्रसन्न हुई। परिजन द्वारा रेलवे कार्य प्रणाली व रेलवे सुरक्षा बल की प्रशंसा करते हुए अपने परिजन को साथ लेकर अपने गन्तव्य को चले गए। इस गुमशुदा महिला शांति कुवर एवं उसके परिजनों ने रेल प्रशासन तथा कर्मचारी को इस सहयोग सेवा के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें