Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
ड्रग्स मामले में तीन दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार NCB ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों यानी 22 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस मामले में रिया के भाई शोविक चटर्जी, सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा समेत अन्य को NCB पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.