नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान दौरे के बाद संसद में बयान दिया. उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर दो टूक शब्दों मे कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है. आतंकी किसी भी देश के लिए शहीद नहीं होता है. एक देश का आतंकी दूसरे देश के लिए शहीद कभी भी नहीं हो सकता.
उन्होंने राज्यसभा में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए सार्क समिट की जानकारी देते हुए कहा कि सार्क के सभी देशों ने आतंकवाद की निंदा की. मैंने दुनिया के लिए आतंकवाद को सबसे बड़ा खतरा बताया. आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता बल्कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है. आतंकियों के प्रत्यर्पण के लिए कड़े नियम को बनाए जाने की भी उन्होंने वकालत की.