New Delhi: कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की आज से शुरुआत हो गयी. आज से वरिष्ठ नागरिकों को टिका लगाया जाएगा.
सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने covid19 टिका का पहला डोज लगवाया. प्रधानमंत्री ने AIIMS पहुंच कर टिके का पहला डोज लगवाया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि ‘मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, यह तारीफ के काबिल है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने के लिए तेजी से काम किया. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य है, वह भारत को कोरोना मुक्त बनाने में साथ आए.