नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे देशभर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के माध्यम से संवाद करेंगे।
भाजपा के सभी बूथ प्रभारी, पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति कार्यकर्ता नमो ऐप पर ऑडियो संवाद में प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ सकेंगे। 18002090920 फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नमो ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी नमो ऐप के माध्यम से संवाद कर उन्हें प्रत्येक वोट का महत्व समझाया था।