मुंबई: मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव रख दी है. पीएम मोदी ने होवरक्राफ्ट पर सवार होकर शिवाजी स्मारक के निर्माण का शुभारंभ किया. इससे पहले मोदी ने पड़ोस के रायगढ़ जिले में एमआईडीसी पटलगंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित परिसर का भी उद्घाटन किया. पीएम ने मुंबई तट के करीब अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक की नींव रखी.
PM @narendramodi performs Jal Pujan for the Chhatrapati Shivaji Maharaj Memorial in the Arabian Sea, 4 kms off Mumbai’s Marine Drive pic.twitter.com/x1HF5kRvKq
— PIB Mumbai (@pibmumbai) December 24, 2016
शिवाजी का ये स्मारक मुंबई अरब सागर में तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर बनेगा. स्मारक की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें शिवाजी की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी काफी ऊंची होगी. घोड़े समेत शिवाजी की मूर्ति की ऊंचाई 192 मीटर यानी करीब 630 फीट होगी. ये स्मारक 32 एकड़ के चट्टान पर तैयार होगा. जहां 10 हजार लोग एक साथ स्मारक का दर्शन कर पाएंगे. शिवाजी की मूर्ति को डिजाइन करने की जिम्मेदारी मशहूर शिल्पकार और पद्भभूषण से सम्मानित कलाकार राम सुतार को सौंपा गया है.