14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का PM ने किया उद्घाटन

14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का PM ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली/बंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें होस्ट भी आप हैं और गेस्ट भी आप ही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय जहां रहे, उन्होंने उस धरती को कर्मभूमि बनाया. वो जहां रहे, वहां का विकास किया.

मोदी ने कहा कि आज आप उस कर्मभूमि की सफलताओं को उस भूमि में पधारे हैं जहां से आपके पूर्वजों को प्रेरणा मिलती रहती है. हजारों लाखों भाई बहनों, यूके, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, जापान, केन्या, मलेशिया और अन्य देशों रह कर भी भारत की तरक्की में सहयोग दे रहे हैं. प्रवासी भारतीय में देश के विकास के लिए अदम्य इच्छा शक्ति हैं. वो देश की प्रगति में सहयात्री हैं, हमारे विकास यात्रा में आप हमारे वैल्यूएबल पार्टनर हैं. कभी चर्चा होती है ब्रेन ड्रेन की. तब मैं लोगों को कहता था कि क्या बुद्धु लोग ही यहां बचे हैं. लेकिन आज मैं बड़े विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि वर्तमान सरकार ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें