मोतिहारी: भारत के पहले इलेक्ट्रिक हाई-स्पीड लोकोमोटिव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाई. इस लोकोमोटिव को फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम की मदद से माधेपुरा रेल लोको फैक्ट्री में बनाया गया है. पीएम चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बिहार पहुंचे थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने रेल इंजन फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया, जिसके लिए पहले ही 1300 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है.
12000 हॉर्सपावर क्षमता का यह लोकोमोटिव 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 6000 टन वजन खींचने में सक्षम है. इसके साथ भारत ऐसा लोकोमोटिव इंजन चलाने वाले पांच देशों में शामिल हो गया. भारत के अलावा रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन में भी ऐसे लोकोमोटिव चलाए जा रहे हैं.