नई दिल्ली: आम लोगों के लिए राहत की खबर है. पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम किये है. पेट्रोल के दामों में 1.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.53 रुपये लीटर की कटौती की गई है. नई कीमतें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.
इससे पहले सितंबर से पेट्रोल के दाम छह बार बढ़ाए जा चुके हैं. वहीं डीजल कीमतों में पिछले महीने तीन बार बढ़ोतरी की गई थी.