साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40वीं बार बढ़ोतरी, मुंबई में 100 के पास पहुंचा पेट्रोल

साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40वीं बार बढ़ोतरी, मुंबई में 100 के पास पहुंचा पेट्रोल

नई दिल्ली: मई के महीने में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस महीने अभी तक 14  बार और इस साल यानी 2021 में 40 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस बढ़ोतरी के बाद देश भर के अलग अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के भाव 18 से 31 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं।

आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 24 पैसे बढ़कर 93.68 रुपये हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 29 पैसे प्रति लीटर तेज होकर 84.61 पैसे हो गई है। मई के महीने में दिल्ली में अभी तक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.28 रुपये की ओर डीजल की कीमत में प्रति लीटर 3.88 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज की गई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर के काफी निकट पहुंच गया है। आज मुंबई में पेट्रोल 99.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि यहां डीजल 91.87 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है। उधर, कोलकाता में पेट्रोल 93.72 रुपये और डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 96.80 रुपये और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 101.77 रुपये हो गई है। वहीं आज की बढ़ोतरी के बाद यहां डीजल 93 रुपये का स्तर पार करके 93.07 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 91.21 रुपये हो गई है। जबकि डीजल आज की बढ़ोतरी के बाद 85 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 90.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल ने आज की बढ़ोतरी के बाद 100 रुपये के स्तर को पार कर लिया। आज यहां पेट्रोल 100.17 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
आज की बढ़ोतरी के बाद इस साल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 9.71 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत में भी इस साल अभी तक प्रति लीटर 10.49 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस साल 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 9.71 रुपये की छलांग के साथ आज 93.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर थी जो अब 10.49 रुपये की छलांग के साथ 84.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सिर्फ मई के महीने में ही 14 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी किए जाने के कारण इस महीने अभी तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 3.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.88 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस साल अभी तक 40 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वहीं इसकी कीमत में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार और मई के महीने में अभी तक 14 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में मामूली कमी की गई है।
आपको बता दें कि फरवरी के महीने में 27 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने के बावजूद 65 दिन तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 4 मई को 66 दिन के अंतराल पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। इस महीने 4 मई के बाद अभी तक सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14 बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।
जानकारों का कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अपने संचित घाटा को पाटने के लिए जून के पहले पखवाड़े तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी डेढ़ से दो रुपये प्रति लीटर तक की और बढ़ोतरी कर सकती हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्दी ही क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) की कीमतों में कमी नहीं आती है, तो अपनी जरूरत के लिए आयात पर निर्भर रहने वाले भारत जैसे देशों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की भारी भरकम कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें