2021 में 52वीं बार बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, दिल्ली में करीब 13 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

2021 में 52वीं बार बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, दिल्ली में करीब 13 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज साल 2021 में 52 वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। इस साल  52 बार दाम बढ़ाए जाने की वजह से राजधानी दिल्ली में अभी तक यानी 169 दिनों में ही पेट्रोल की कीमत 12.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 13.57 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है। इसी तरह जून के महीन में ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 2.70 रुपये और डीजल की कीमत 2.24 रुपये प्रति  लीटर तक बढ़ चुकी है।

इस महीने के 18 दिनों में ही  पेट्रोल डीजल के भाव 10 बार बढ़ाये जा चुके हैं। आज की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगागनगर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है, जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 105 रुपये के स्तर को पार कर गया है। आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दाम में बढ़ोतरी करने के बाद अलग अलग राज्यों के वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 23 पैसे से 31 पैसे तक की बढ़ोतरी हो गई।

आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 87.69 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 103 रुपये का स्तर पार करके 103.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 95.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत रुपये का स्तर पार करके 98.20 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 92.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।

कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 96.89 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि यहां डीजल 90.59 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार करके 100.23 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93 रुपये का स्तर पार करके 93.02 रुपये के स्तर पर बिक रहा है।

आज की बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। आज यहां पेट्रोल 105.135 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये का स्तर पार करके 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 88 रुपये का स्तर पार करके 88.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 99 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जबकि डीजल ने 93 रुपये  के स्तर को पार कर लिया। आज यहां डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें