जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदे, 8 की मौत

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदे, 8 की मौत

मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। जलगांव जिले में परधाड़े स्टेशन के पास बुधवार को लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्री ट्रेन कूदने लगे। उसी समय बहुत से यात्री दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए। इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वप्रिल लीला ने बताया कि लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस की एक बोगी के नीचे से धुंआ निकलने लगा, इसकी भनक लगते ही ड्राइवर ने ट्रेन ब्रिज पर रोक दी। इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई और यात्री ट्रेन से बाहर कूदने लगे। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गए। जलगांव से बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा है, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस आज देरी से चल रही थी। ट्रेन जैसे ही परधाड़े स्टेशन से मुंबई को चली, उसी समय पुल के पास एक बोगी में ट्रेन के नीचे से धुंआ दिखा। इससे उस बोगी के यात्रियों ने शोर मचाना शुरू करके चेन पुलिंग कर दी। इससे ड्राइवर ने पुल पर ही ट्रेन को रोक दिया। पुल पर एक तरफ नदी होने की वजह से यात्री दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक पर कूदने लगे। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक 8 यात्रियों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचीं आठ से अधिक एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मौके पर रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें